Delhi Election Result: संजय सिंह बोले- हिन्दुस्तान जीत गया, सुनाया क्रांतिकारी गीत

दिल्ली विधानसभा चुनावों में जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ रही है आम आदमी पार्टी का जोश बढ़ता ही जा रहा है. आप मुख्यालय पर भारी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. आप मुख्यालय में जश्न का माहौल है. लोग मिठाइयां बांट रहे हैं और ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाच रहे हैं. युवाओं और महिलाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है. इस मौके पर संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भरने की कोशिश भी की.


संजय सिंह ने कहा, बीजेपी ने लगाई पूरी ताकत


आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बता दिया कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों के परिवार का बेटा अरविंद केजरीवाल है और उसको कोई हरा नहीं सकता है. आप के खिलाफ बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी लेकिन दिल्ली के 2 करोड़ परिवारों ने अपने बेटे को प्रचंड बहुमत दिला दिया. इसके साथ ही पूरे देश को संदेश दिया कि अब काम की राजनीति होगी, मुद्दों की राजनीति होगी.


Delhi Election Results 2020 Live: चुनाव नतीजों से जुड़े सबसे तेज अपडेट्स, जानिए यहां


संजय सिंह बोले- हिन्दुस्तान जीत गया


संजय सिंह ने चुनावों में पाकिस्तान को घसीटने के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना भी साधा. संजय सिंह ने आगे कहा कि आम आदमी की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए केजरीवाल ने तन-मन समर्पित कर पांच साल तक काम किया उसका यह परिणाम आया है. संजय सिंह ने आगे कहा कि लोगों ने हिन्दुस्तान-पाकिस्तान मैच की बात की थी. हिन्दुस्तान जीत गया. इसके बाद उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगवाए.