दिल्ली विधानसभा चुनावों में जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है. दिल्ली की सातवीं विधानसभा की तस्वीर स्पष्ट होती जा रही है. शुरुआती रुझानी और एग्जिट पोल लगभग-लगभग समान ही नजर आ रहे हैं. यह स्पष्ट हो चुका है कि दिल्ली की जनता ने तीसरी बार केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनने का जनादेश दिया है. लोगों को अब इंतजार अंतिम परिणामों का है. ऐसे में हम आपको उन सीटों का ताजा हाल बता रहे हैं जहां से केजरीवाल मंत्रिमंडल के चेहरे चुनावी मैदान में उतरे थे.
अरविंद केजरीवाल (नई दिल्ली)
नई दिल्ली विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर मैदान में थे. केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी से सुनील यादव और कांग्रेस से रोमेश सबरवाल किस्मत आजमा रहे थे. नई दिल्ली में केजरीवाल को टक्कर देने के लिए कुल 27 उम्मीदवार उतरे थे. नौ राउंड की गिनती के बाद अरविंद केजरीवाल को कुल 30611 वोट मिले जबकि उनके नजदीकी उम्मीदवार सुनील यादव को 13809 वोट ही मिले.
मनीष सिसोदिया (पटपड़गंज)
पटपड़गंज सीट से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तीसरी बार चुनाव मैदान में थे. यहां से बीजेपी के रविन्द्र सिंह नेगी और कांग्रेस से लक्ष्मण रावत मैदान में थे. शुरुआती रुझानों में मनीष सिसोदिया बढ़त बनाए हुए थे लेकिन बाद में बीजेपी उम्मीदवार ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. हालांकि 11वें राउंड के बाद सिसोदिया ने वापस अपनी बढ़त बना ली थी. जिसके बाद 15वें राउंड की गिनती के बाद मनीष सिसोदिया की जीत की घोषणा की गई.
सत्येंद्र जैन (शकूरबस्ती)
दिल्ली की शकूरबस्ती विधानसभा सीट से केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मैदान में थे. सत्येंद्र के खिलाफ बीजेपी से डॉ एससी वत्स और कांग्रेस से देवराज अरोड़ा उम्मीदवार थे. 2015 में सत्येंद्र जैन ने करीब 3000 हजार मतों से जीत दर्ज की थी. इस सीट पर शुरुआत में आप और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी. लेकिन 11 राउंड की गिनती के बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के जीत का ऐलान कर दिया गया.